
Chief Editor
संतरा देवी ने पेंशन चालू होने पर जताया सरकार का आभार
टोंक, 20 मई – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आयोजित महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान सफलता की कहानियों की इबारत लिख रहा है। टोंक जिले के मालपुरा उपखंड के बूढ़ा देवल में आयोजित शिविर में संतरा देवी कुमावत को परित्यक्ता पेंशन का लाभ दिया गया। बूढ़ा देवल में कुमावतों के मोहल्ले में रहने वाली संतरा देवी पिछले 20 वर्षों से अपने पीहर में परित्यक्ता का जीवन जी रही हैं। उन्होंने प्रशासन गांवों के संग अभियान में अपनी व्यथा उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह और विकास अधिकारी सतपाल कुमावत के समक्ष रखी और पेंशन की गुहार लगाई। इस पर अधिकारी ने प्रकरण पर जांच करवाई तथा प्रकरण को उपयुक्त पाते हुए संतरा देवी कुमावत को मौके पर परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी किया। कैंप में उपस्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्मिक ने संतरा देवी का जनआधार अपडेट किया तथा दोनों सक्षम स्तरों से अनुमोदित करवाया। इससे संतरा देवी की पेंशन चालू हो गई। उन्हें सरकार की अन्य योजनाओं का भी लाभ मुहैया कराया गया। इससे आर्थिक परेशानियों से त्रस्त संतरा देवी की आंखें छलछला आईं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।