
Chief Editor
अनोख को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सहारा।
टोंक, 1 मई। राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रदेश में महंगाई राहत कैंप शुरू किए गए हैं। ये कैंप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को संबल प्रदान कर रहे हैं। टोंक में गोल डूंगरी की रहने वाली 67 वर्षीय अनोख ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में पंजीकरण करवाया। अनोख ने कहा कि आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ रही है। इस बढ़ती महंगाई से जनता को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की ओर से 500 रुपये में गैस सिलेंडर, न्यूनतम 1,000 रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन और फूड पैकेट जैसी योजनाएं शुरू किया जाना प्रंशसनीय है। उन्होंने कहा, ‘मेरे पति के पास कोई रोजगार नहीं है। चार बेटे हैं, जो मेहनत-मजदूरी करते हैं। ऐसे में परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। मैं इन जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देती हूं।’