Breaking News

फीता काटकर वाटर कूलर का किया शुभारंभ।

फीता काटकर वाटर कूलर का किया शुभारंभ।

मालपुरा (टोंक) –
मालपुरा उपखंड की ग्राम पंचायत लावा में आज महात्मा गांधी विद्यालय में लावा सरपंच कमल कुमार जैन एवं प्रधानाचार्य गोपाल लाल मीणा के द्वारा फीता काटकर वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया।
सरपंच कमल कुमार जैन ने कहा कि जल ही जीवन है, गर्मी में वाटर कूलर से बच्चों को ठंडे पानी पीने से निजात मिलेगी।
इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य किशनलाल फगोडिया, ग्राम विकास अधिकारी रामअवतार पारीक ,जिनेंद्र जैन, वार्ड मेंबर जगदीश वर्मा ,हनुमान शर्मा, जीएसएस अध्यक्ष प्रतिनिधि ताराचंद जैन विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक दशरथ लक्षकार समस्त विद्यालय स्टाफ एवं सभी बच्चे उपस्थित रहे।

Check Also

राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय और सर्वसमावेशी विकास पर हैं केंद्रित : केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय …