Breaking News

टोंक में विकास कार्यों को चार साल में मिली गतिः सचिन पायलट

टोंक में विकास कार्यों को चार साल में मिली गतिः सचिन पायलट
ग्राम नवाबपुरा, खजूरिया व बमोर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

टोंक, 11 मार्च।

पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक श्री सचिन पायलट ने कहा है कि गांवो में विकास कार्यों को चार साल में गति मिली है। टोंक विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, पेयजल, चिकित्सा, सड़क आदि मूलभूत सुविधाओं को लेकर चार साल में काफी काम हुए हैं। श्री पायलट ने शनिवार को ग्राम नवाबपुरा, खजूरिया व बमोर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
श्री पायलट ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन गांवो में विकास एवं निर्माण कार्यों को शुरू किया गया है वह जल्द पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम नवाबपुरा में नवीन स्कूल भवन के लिए एक करोड़ दस लाख की लागत का प्रस्ताव जल्द ही जयपुर से स्वीकृत कराया जाएगा। श्री पायलट ने कहा कि चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, विद्युत एवं सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं गांवों में मिले यह उनकी पहली प्राथमिकता है। जिन गांव के बच्चे पढ़ लिख जाते है वह गांव विकास की तरफ स्वतः ही आगे बढ़ता है। उन्होंने विधायक कोष से 10 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खजूरिया में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण करते हुए कहा कि हर जनप्रतिनिधि का यह दायित्व होता है कि वह अपने क्षेत्र का चहुंमुखी विकास का प्रयास करंे। मैंने गत 4 वर्ष में समाज के सभी तबकों के विकास के लिए काम किया है। उन्होंने विद्यालय में तीन नवीन कमरों के निर्माण के लिए विधायक कोष से 15 रुपये देने की घोषणा की।
 पायलट का ग्राम बमोर में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में 51 किलो की माला से स्वागत किया गया। पायलट ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि मिलकर विकास के काम को गति प्रदान करें। साथ ही, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जनता प्रगतिरत निर्माण कार्यों की निगरानी करें, ताकि गुणवत्तापूर्ण काम हो सके। किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए लोगों में आपसी भाईचारा, प्रेम एवं सद्भाव होना बेहद जरूरी है। श्री पायलट ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बमोर में 15 लाख रुपए की लागत से नवीन लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की। इससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को पढ़ने-लिखने का बेहतर वातावरण मिल सकेगा। इससे पूर्व श्री पायलट ने जिला मुख्यालय के खेल स्टेडियम में पहुंचकर कराए गए निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा, एडिशनल एसपी भवानी सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी टोंक गिरधर, तहसीलदार रामधन गुर्जर, एसीईओ मुरारीलाल शर्मा, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता दीन मोहम्मद, नगर परिषद टोंक के सभापति अली अहमद, मदरसा बोर्ड सदस्य सउद सईदी आदि मौजदू रहे।

Check Also

जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा ने ड्यूटी …