Breaking News

पीजी महाविद्यालय में मतदाताओं को किया जागरूक।

पीजी महाविद्यालय में मतदाताओं को किया जागरूक।

टोंक, 22 फरवरी।

राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के के लिए महाविद्यालय के इएलसी क्लब के तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. बीएल बैरवा ने बताया कि आयोजन के तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में शेफाली साहू प्रथम, खुशी दिवाकर द्वितीय एवं लता तंबोली, वैजयंती तंबोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह स्लोगन प्रतियोगिता में खुशी दिवाकर प्रथम, रामअवतार द्वितीय तथा अब्दुल वहाब एवं शेफाली साहू तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही, कविता लेखन में खुशी दिवाकर प्रथम, लता तम्बोली द्वितीय तथा रामावतार मीना तृतीय स्थान पर रहे। प्राचार्य ने सभी विजेताओं के परिणाम की घोषणा कर विद्यार्थियों को आर्शीवचन दिए। इस अवसर पर डॉ. सौलत अली, डॉ. शकीला नकवी, डॉ. एस आशा, महेश कुमावत, डॉ. निर्मल जैन, डॉ. सुलोचना मीना, डॉ. सोनलता बड़गोत्या, सुषमा पांडे डॉ. रजनी तसीवाल एवं डॉ. नीतू चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Check Also

वार्ड 35 में पार्षद नेहा विजय की सराहनीय पहल, अंधेरे से दिलाई राहत – जनता ने की प्रशंसा

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor वार्ड 35 में पार्षद नेहा विजय की सराहनीय …