Breaking News

विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि में संशोधन।

विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि में संशोधन।

टोंक, 23 दिसंबर।

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन करने की तिथि में संशोधन किया है। इस संबंध में शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी किए हैं। टोंक जिले के सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को भेजे आदेश में कहा गया है कि संस्था प्रधान को 31 दिसंबर तक शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थियों की सूचनाएं अपडेट करनी होगी।
इसके बाद 5 जनवरी तक सभी प्रस्तावों की जांच की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) द्वारा 10 जनवरी को शाला दर्पण पर आवेदन ऑनलाइन अपडेट करने के बाद अनुमोदित तथा सत्यापित किया जाएगा। अंतिम तिथि 15 जनवरी 2023 को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ऑनलाइन किए प्रस्तावों की जांच की जाएगी।

आदेश में कहा गया है कि ऑटो प्रोसेस के प्रस्तावों की पुनः जांच के लिए अंतिम तिथि के उपरांत 5 दिनों का समय दिया जाएगा। कोई भी पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना का आवेदन करने से वंचित रहेगा तो संबंधित संस्था प्रधान के खिलाफ कारवाई की जाएगी, इसलिए संस्था प्रधानों का उत्तरदायित्व रहेगा कि वे इस कार्य में लापरवाही नहीं बरते।

Check Also

रणथम्भौर में फिर टाइगर अटैक, चौकीदार की हुई दर्दनाक मौत

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor रणथम्भौर में फिर टाइगर अटैक, चौकीदार की हुई …