Breaking News

सांसद व विधायक ने जन आक्रोश यात्रा रथ को दिखाई हरी झंडी।

सांसद व विधायक ने जन आक्रोश यात्रा रथ को दिखाई हरी झंडी।

टोडारायसिंह (टोंक)-

मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की जनाक्रोश यात्रा के  रथ को आज टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया, विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रामपुरा (टोडारायसिंह) से रवाना किया। जनाक्रोश यात्रा टोडारायसिंह के रामपुरा से शुरू होकर विधानसभा में गुज़रते हुए 14 दिसंबर को मालपुरा शहर में पहुँच कर यात्रा का समापन होगा। यह जानकारी यात्रा सयोजक संत कुमार जैन व सह सयोजक नरेंद्र जैन नीटू ने दी। यात्रा में प्रदेश व जिले से भाजपा के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।

Check Also

जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा ने ड्यूटी …