Breaking News

दुर्घटना में 10 मृतकों के आश्रितों को 10 लाख रूपये की सहायता।

दुर्घटना में 10 मृतकों के आश्रितों को 10 लाख रूपये की सहायता।
टोंक, 22 नवम्बर।

जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने अलग-अलग दुर्घटनाओं में मृतक 10 व्यक्तियों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि दुर्घटना में मृतक अजमल खान सूरी पुत्र महमूद खान सूरी निवासी जमात तहसील निवाई, मृतक देवकिशन गुर्जर पुत्र हरजीराम गुर्जर निवासी ग्राम बहलडी तहसील दूनी, मृतक रघुवीर सिंह पुत्र गंगासिंह निवासी ग्राम खंडवा तहसील निवाई, मृतका सीता पत्नी दुलाराम गुर्जर निवासी ग्राम डारडा तुर्की तहसील पीपलू, मृतक सीताराम रैगर पुत्र रामदेव निवासी ग्राम चिरोंज तहसील टोंक, मृतक हंसराज प्रजापत पुत्र मांगी लाल कुम्हार, निवासी ग्राम डोडवाड़ी तहसील पीपलू, मृतका अन्नू पुत्री विनोद मीना, निवासी ग्राम गुमानपुरा तहसील उनियारा, मृतक मोहनलाल धाकड़ पुत्र मोती धाकड़, निवासी ग्राम नाहरा तहसील उनियारा, मृतक धर्मराज भील पुत्र पोलूराम भील, निवासी ग्राम देवड़ावास तहसील दूनी एवं मृतक कमलेश सैनी पुत्र सीताराम सैनी, निवासी सोलंगपुरा तहसील टोंक के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की हैं।

Check Also

वार्ड 35 में पार्षद नेहा विजय की सराहनीय पहल, अंधेरे से दिलाई राहत – जनता ने की प्रशंसा

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor वार्ड 35 में पार्षद नेहा विजय की सराहनीय …