मालपुरा पालिका की साधारण सभा की बैठक हुई आयोजित।
मालपुरा 17 मई 2022-
नगरपालिका बोर्ड की साधारण सभा आज 17 मई 2022 मंगलवार को पालिका सभा भवन में अध्यक्ष आशा नामा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बोर्ड सभा में विकास कार्य करवाये जाने एवं सफाई एवं रोशनी व्यवस्था पर विचार एवं निर्णय का एजेण्डा रखा गया था।
सर्वप्रथम पालिकाध्यक्ष आशा नामा ने बोर्ड सभा में उपस्थित उपाध्यक्ष एवं पार्षदगणों एवं अधिशाषी अधिकारी का स्वागत किया। तत्पश्चात अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र कमार मीणा ने बोर्ड सभा प्रारम्भ करते हुए एजेण्डा पढकर सुनाया।
जिस पर पालिकाध्यक्ष आशा नामा ने कहा कि हम सभी को मिलकर मालपुरा में विकास कार्य करवाने है एवं कहा सभी वार्डो में 25-25 लाख रूपये के समानता के आधार पर कार्य करवाये जावेगे एवं जिन वार्डों में पूर्व में जारी निविदाओं में निविदा नहीं आयी है उन वार्डो में 25+10 अर्थात 35 लाख रूपये के निर्माण कार्य करवाये जायेंगे जिसका सदन ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।पालिकाध्यक्ष ने कहा कि जिन वार्डो में सामुदायिक भवन निर्माण होने है उसके प्रस्ताव सभी वार्ड पार्षद आवश्यकतानुसार प्रस्ताव 5 दिवस में प्रस्तुत कर सकते है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगरपालिका मालपुरा के पेरा फेरी क्षेत्र के बृजलालनगर पंचायत में भी राज्य सरकार के आदेशानुसार विकास कार्य करवाये जावे। जिसका सदन ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया।
सफाई एवं रोशनी पर चर्चा करते हुए पालिकाध्यक्ष आशा नामा ने कहा कि शहर में सफाई एवं रोशनी व्यवस्था चरमरायी हुई है जिसको देखते हुए नवीन लाईटे कय की जाकर वार्डों में आवश्यकतानुसार लाईटे लगवायी जावेगी एवं सफाई व्यवस्था को मध्यनजर रखते हुए सभी वार्डो में समुचित सफाई व्यवस्था करवायी जावेगी एवं वर्षात से पूर्व नाला सफाई के लिये भी निविदा जारी कर नालो की समुचित सफाई व्यवस्था करवायी जावेगी। जिसका भी सदन ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
बैठक में पालिकाध्यक्ष आशा नामा, उपाध्यक्ष पवन मेन्दवास्या, अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीणा, सदस्य महेन्द्र सिंह, ललिता, धनराज रईस कुरेशी, इकबाल अली अब्दुल मजीद, शाहिद अहमद, अतीक हसन, आबिद अली, मारिया, समीक्षा जैन, नेहा विजयवर्गीय,मणिशंकर, बाबूलाल नावरिया, युधिष्टर सिन्धी,
कंचन देवी नूर मोहम्मद, मोनिका सोनी, मोहम्मद हनीफ, श्योजीराम शर्मा, नरगिस ए हयात, शहजाद अली, राकेश कुमार सैनी, रमेशचन्द पारीक, डॉ. अंकित जैन, लाकेश बडोलिया, कैलाशी देवी, सुरेन्द्र सिंह राव, सोरभ कनोजिया, मनोनीत सदस्य प्रेमप्रकाश सैनी, रवि माहेश्वरी नरेन्द्र फुलवारिया मरगुब अहमद, कन्हैयालाल, सम्पत्ति देवी उपस्थित रहे।