Breaking News

कृष्णावती नदी बचाओ आंदोलन: आमरण अनशन जारी

कृष्णावती नदी बचाओ आंदोलन: आमरण अनशन जारी

रिपोर्ट गोविंद राजगुरु जावाल (सिरोही)। कृष्णावती नदी में हो रहे  खनन के खिलाफ जावाल क्षेत्र के ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन पांच दिन से जारी है। आज छठे दिन से नारायण भाई सुथार और दिनेश सिंह जामोतरा आमरण अनशन पर बैठे हैं।

स्वास्थ्य जांच : 

जावाल हॉस्पिटल की डॉक्टर टीम ने नारायण भाई सुथार और दिनेश सिंह जामोतरा की स्वास्थ्य जांच की। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों व्यक्तियों की सेहत सामान्य है और उनकी जांच की रिपोर्ट भी सामान्य है।

आंदोलन की रूपरेखा :

आमरण अनशन: नारायणभाई सुथार और दिनेशसिंह जामोतरा आमरण अनशन पर बैठे हैं, जो तब तक जारी रहेगा जब तक खनन बंद नहीं होगा।
धरना प्रदर्शन: धरना प्रदर्शन छठे दिन भी जारी है और ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

ग्रामीणों की मांगें:

खनन बंद:  ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि कृष्णावती नदी में हो रहे  खनन को तुरंत बंद किया जाए।
नदी का संरक्षण: ग्रामीण चाहते हैं कि नदी के संरक्षण के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं और नदी के अस्तित्व को बचाया जाए।यदि ग्रामीणों की मांगें पूरी होती हैं, तो नदी के संरक्षण के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे और नदी के अस्तित्व को बचाया जा सकेगा।

Check Also

जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को सहेजने का प्रयास-राजेंद्र गुर्जर

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को …