कोठारी राउमावि, सोडा के लिए एक और गर्व का क्षण
कोठारी विद्यालय टीम ने खोजे 3 क्षुद्रग्रह, NASA ने की प्राथमिक पुष्टि जारी किए प्रमाण पत्र।
मालपुरा-
राजस्थान सरकार और नासा के संयुक्त तत्वावधान में 1 नवंबर से 26 नवंबर तक astroid search compaign चलाया गया था।जिसमें पूरे देश से आवेदन किए गए थे। प्राथमिक प्रतिवेदन के आधार पर कोठारी सोडा टीम का चयन किया गया था।जिसमें 5 विद्यार्थियों व मार्गदर्शक शिक्षक का चयन किया गया था। इनमें से सक्रिय प्रतिभागी के रूप में रहे कक्षा 10 के विद्यार्थी रूद्रांश मुद्गल व मार्गदर्शक शिक्षक राजेश कुमार ने मिलकर 3 क्षुद्रग्रहों की खोज की, जिसे NASA द्वारा प्रमाणित (p.d.) कर दिया गया है।
विभिन्न औपचारिकताओं को पूर्ण कर NASA की space directory में इन खोजों को स्थान दिया जाएगा व तीनों क्षुद्रग्रहों का नामकरण किया जाएगा।सम्पूर्ण प्रक्रिया एक वर्ष में पूर्ण होगी।