
Chief Editor
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के मालपुरा आगमन पर पायलट समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
महिलाओं ने गाया स्वागत गीत मोटर ढ़ाई घंटा लेट सड़क पर सचिन पायलट आ रो छः।
मालपुरा –
मालपुरा आगमन पर कल राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट का शास्त्री नगर जयपुर रोड मालपुरा में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामदेव बैरवा, नगर पालिका मालपुरा सहवृत पार्षद नरेन्द्र फुलवारिया , पार्षद कैलाश देवी ,
बबीता वर्मा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित स्वागत कार्यक्रम में माला व साफा पहनाकर एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ सचिन पायलट का जोरदार स्वागत किया।
स्वागत कार्यक्रम में महिलाओं ने गाये राजस्थानी स्वागत गीत।
मोटर ढ़ाई घंटा लेट सड़क पर पायलट आ रो छः
एवं महिलाओं ने सचिन पायलट को राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया।
युवाओं ने सचिन पायलट जिन्दाबाद , सचिन पायलट आई लव यू के नारे लगाए।