श्वेता मेहता मोदी बनी लायंस क्लब की ब्राण्ड एम्बेसडर
मिसेज इंडिया द क्राउन 2019 श्वेता मेहता मोदी को लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर ने बनाया ब्राण्ड एम्बेसडर।
जयपुर-
आज लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर ने श्वेता मेहता मोदी को एक साधारण कार्यक्रम में क्लब का दुपट्टा पहनाकर व सम्मान करके क्लब का ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया गया।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष पवन अग्रवाल, सीईओ पंकज पुलासारिया, जोन चेयर पर्सन रीना कुमारी, क्लब सचिव अजय अग्रवाल व हार्दिक मोदी उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि श्वेता मोदी समाज में महिला उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं और इस अवसर पर नवनियुक्त लायंस क्लब विद्याधर नगर जयपुर श्वेता मेहता मोदी ने कहा कि क्लब के साथ जुड़कर सेवा कार्य करने का जो अवसर मुझे मिला है, उसे ओर बड़ा रूप देने का मेरा प्रयास रहेगा।मैं लायंस क्लब विद्याधर नगर जयपुर के सेवा कार्यो के लिए हमेशा तैयार रहूँगी।