Breaking News

बेजुबान पंछियों के लिए चलाया परिंडा अभियान।

*कोरोना की चिंता के बीच पंछी बचाओ परिंडा लगाओ अभियान*

ग्राम पंचायत बृजलालनगर(मालपुरा, टोंक)

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र टोंक,(राज) के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर द्वारा गर्मियों में बेजुबान पक्षियों के लिए पंछी बचाओ परिंडा लगाओ अभियान का शुभारंभ बृजलालनगर सरपंच रेखा आकाश नामा ने परिंडा बांधकर किया। इस मौके पर उड़ान मानव सेवा समिति चैयरमेन गजेन्द्र बोहरा , गोविन्द फुलवारिया, गिरधारी ठागरिया, जीतेन्द्र सुकरिया, अजय वर्मा आदि उपस्थित रहे ।
पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम 151 परिंडे लगाए जायेंगे। परिंडो पर परिण्ड़ा लगाओ,पक्षी बचाओं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,पानी पिलाओं,पक्षी बचाओं,जल ही जीवन है जागरूकता सन्देश लिखें है ।
सरपंच रेखा आकाश नामा ने कहा गर्मियों में बेजुबान पक्षियों के लिए सार्वजनिक जगहों पर परिण्डे लगाना पुण्य का कार्य है। मण्डल के सदस्य द्वारा पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करना पुनीत कार्य है।

Check Also

नियुक्ति पत्र पाकर नव नियुक्त कार्मिकों के खिले चेहरे, मुख्यमंत्री का जताया आभार

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor नियुक्ति पत्र पाकर नव नियुक्त कार्मिकों के खिले …