Breaking News

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी टोडारायसिंह द्वारा स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रसाशनिक अधिकारियों व आमजन को वितरित किए N -95 मास्क।

टोडारायसिंह (टोंक)-
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी एवं थानाधिकारी को आमजन को वितरित करने हेतु 95 मास्क भेंट किए इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रसाद साहू जिला महामंत्री जरूर भाई जिला सचिव बलराम चोपड़ा संगठन महासचिव अरविंद सिंगोदिया प्रवक्ता हनुमान सिंगल पार्षद नवाब राठौड़ सद्दाम हुसैन लव कुश वर्मा एडवोकेट जावेद अहमद फारुख नगीना रसूल टेलर नरेंद्र महावर नवराज सैनी बुद्धि प्रकाश पंचायत समिति सदस्य हरिराम गुर्जर रमेश चंद सैनी पूर्व सरपंच गोपाल चौधरी योगेंद्र वर्मा अनिल वर्मा आदि उपस्थित रहे।I

Check Also

पुलिस थाना डिग्गी की नशे के विरूद्ध बडी कार्यवाही

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor पुलिस थाना डिग्गी की नशे के विरूद्ध बडी …