Breaking News

विद्यार्थी रुचि के विषय एवं कैरियर का चुनाव करें, निश्चित रूप से सफलता मिलेगी-डॉ. सौम्या झा

विद्यार्थी रुचि के विषय एवं कैरियर का चुनाव करें, निश्चित रूप से सफलता मिलेगी-डॉ. सौम्या झा
टोंक, 10 जनवरी। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने शुक्रवार को पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलजार बाग टोंक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर को जांचा। उन्होंने कक्षा 10 के विद्यार्थी धारणा, हर्षिता, खुशबू, जिआनया, अंकित से उनके करियर लक्ष्य एवं उनकी रुचि से संबंधित सवाल किए। विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास के साथ बताया वे सिंगर, वकील, जज, शिक्षक एवं प्रशासनिक सेवा में जाने के इच्छुक है। जिला कलेक्टर ने कहा कि जब आप अपने रुचि के विषय एवं कैरियर का चुनाव करते है तो निश्चित रूप से सफलता मिलती है। उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं की सराहना की और प्रधानाचार्य हिना कौसर व शिक्षकों को और मेहनत से शिक्षण कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दैनिक डायरी व आईसीटी लैब को भी देखा।
इस दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सुशील अग्रवाल, सीडीईओ सुशीला करनानी, व्याख्याता कृष्ण गोपाल शर्मा, महावीर चौधरी, कन्हैया जैन, वरिष्ठ अध्यापक प्रदीप धतुरिया, सहायक प्रोग्रामर फरहान खान समेत विद्यालय के अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

Check Also

पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला प्रबंधन समिति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला …