शिव मंदिर में गायत्री माता द्विकुंडीय यज्ञ हुआ संपन्न
मालपुरा (टोंक)। शिव युवा विकास समिति के तत्वाधान में शास्त्री नगर जयपुर रोड सोतियो के मोहल्ले में रविवार को द्विकुंडीय यज्ञ सम्पन्न हुआ। देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार में अध्ययनरत छात्राओ की टोली व गायत्री शक्ति पीठ मालपुरा द्वारा भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न स्थानों पर यज्ञ व दीप यज्ञ करवाये जा रहे है। उसी क्रम में शिव मंदिर में भी द्विकुंडीय यज्ञ स्मपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी मोहल्लेवासियों व धर्म प्रेमी बंधुओ ने मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां दी। समस्त राजस्थान के चहुंमुखी विकास,पर्यावरण लाभ के लिए व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के जन्मदिवस पर उनके स्वस्थ जीवन के लिए और उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगल कामनाएं की गई।
इस अवसर पर समिति के राकेश शर्मा, रामदेव शर्मा, अनिल शर्मा, हिमांशु शर्मा, गौरव पारीक शुभम शर्मा अशोक शर्मा वअन्य सदस्य उपस्थित रहे। इसी अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ मालपुरा के सुरेश उपाध्याय ने सभी धर्म प्रेमियों को बताया की जनवरी 2025 में मालपुरा शांतिकुंज हरिद्वार में गुरुदेव पंडित श्री शर्मा द्वारा स्थापित अखंड दीपक को 2026 में 100 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं। इसके उपलक्ष्य में समस्त भारत में अखंड दीपक के लिए भव्य शोभा यात्राएं निकाली जाएगी।
उसके लिए सभी मोहल्लेवासी को व मालपुरा तहसील में जहां भी यज्ञ हो रहे हैं वहां पीले चावल वितरित करके सभी को अखंड दीपक के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाली शोभायात्रा के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है। साथ ही निवेदन किया जा रहा है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस कार्यक्रम को भव्य बनाएं और भारतीय सनातन संस्कृति की स्थापना करें। इस अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार से आई हुई छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई जिसको सुनकर सभी धर्म प्रेमी मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान वेद माता गायत्री के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया।