Breaking News

दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न

दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न

टोडारायसिंह (केकड़ी) रिपोर्ट उमाशंकर शर्मा। कस्बे के श्री खण्डेलवाल वैश्य समाज के आराध्य देव चारभुजानाथ मंदिर में डोल यात्रा आदि के लिए चल मूर्तियों, लड्डू गोपाल तथा त्रिशूल का दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आचार्य पंडित ऋषि राज शुक्ला के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार तथा विधि विधान के साथ सम्पन्न करवाया गया।

खण्डेलवाल वैश्य समाज प्रवक्ता ओमप्रकाश रावत ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में रविवार को प्रातः चल मूर्तियों, लड्डू गोपाल तथा त्रिशूल का नगर परिक्रमा करवाया गया। शोभायात्रा बैण्ड बाजा के साथ चारभुजानाथ मंदिर से रवाना हो कर माणक चौक, कटला चौराहा, आजाद मार्केट, विनायक मार्केट, स्टेट बैंक चोराहा, भूडापोल, मूर्ति मोहल्ला होते हुए मंदिर पहुंचे। इस दौरान रंग-बिरंगे परिधान में युवाओं, युवतियों ने धार्मिक भजनों की धुन पर खुब नृत्य करते हुए चल रहे थे। वहीं महिलाएं सिर पर कलश धर मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। इस दौरान कस्बे में जगह जगह पर पुष्प वर्षा की गई।

इससे पूर्व समाज अध्यक्ष मनोज गुप्ता (डिम्पल) के सानिध्य में भजन संध्या में श्याम भजन गायक लक्ष्मी कांत खण्डेलवाल ने देर रात तक श्याम भजन प्रस्तुत किए। प्रवक्ता ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना के पुण्यार्जक यजमान प्रहलाद दास राधा मोहन टोडवाल रहे, वहीं छप्पन भोग पुण्यार्जक पुरुषोत्तम रावत रहे। आयोजन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी कांत आकड, बनेठा उनियारा से सत्यनारायण ताम्बी, निवाई से सुरेश गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। महोत्सव में खण्डेलवाल समाज के सभी पुरुष और महिला ने भाग लिया।

Check Also

अज्ञात शिकारियों ने आधा दर्जन नीलगाय का किया शिकार

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor अज्ञात शिकारियों ने आधा दर्जन नीलगाय का …