Breaking News

सघन वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत फलदार एवं छायादार पौधों का किया गया पौधारोपण

सघन वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत फलदार एवं छायादार पौधों का किया गया पौधारोपण

रिपोर्ट उमाशंकर शर्मा टोडारायसिंह (केकड़ी)।

उपखण्ड मुख्यालय पर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में राज्य सरकार के सघन वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत फलदार एवं छायादार पौधे विद्यालय परिसर खेल मैदान में वृक्षारोपण कर फ्रूट गार्डन विकसित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के ब्लू हाउस, रेड हाउस, ग्रीन हाउस, यलो हाउस के विद्यार्थी समाज के गणमान्य नागरिक पुरुषोत्तम शर्मा, दुर्गा प्रसाद गौड़, बजरंग लाल चौधरी, शिवराज कुर्मी, आशीष विजय वर्गीय, वृक्षारोपण प्रभारी जितेंद्र चौधरी, रामधन बैरवा, शेखर चंद एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। सभी विद्यार्थी एवं स्टाफ को पौधे गोद दिए गए तथा निज आवास, कृषि भूमि पर लगाने के लिए पौधे वितरण किए गए। प्रधानाचार्य निपुण सक्सेना ने वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी विद्यार्थी एवं स्टाफ को शपथ दिलवाई।

Check Also

वार्ड 35 में पार्षद नेहा विजय की सराहनीय पहल, अंधेरे से दिलाई राहत – जनता ने की प्रशंसा

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor वार्ड 35 में पार्षद नेहा विजय की सराहनीय …