जलदाय मंत्री ने सूरजपुरा से सांभर मुख्य ट्रांसमिशन प्रथम पेयजल परियोजना का किया शिलान्यास
केंद्र व राज्य सरकार हर व्यक्ति को शुद्ध एवं पर्याप्त पानी देने के लिए कटिबद्ध- कन्हैया लाल चौधरी
गोपाल नायक मालपुरा टोंक। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के हर व्यक्ति को शुद्ध एवं पर्याप्त पानी देने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर कार्य योजनाएं बनाई जा रही है। इसी के तहत शनिवार को जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने टोंक जिले के उपखंड मालपुरा में 310.41 करोड़ की राशि से बनने वाले सूरजपुरा से सांभर मुख्य ट्रांसमिशन प्रथम पेयजल परियोजना का शिलान्यास किया।
उपखंड मालपुरा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के पंप हाउस परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जलदाय मंत्री ने कहा कि इस परियोजना के बनने से 539 गांवों के 1.68 लाख घरों को पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में मिल सकेगा। इस सिस्टम को भविष्य की पेयजल आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन को पूरा करने का समय मार्च 2024 था। लेकिन राजस्थान इस योजना में देश में अंतिम पायदान पर है। योजना को पूरा करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने एक वर्ष की सैद्धांतिक सहमति दी है। विगत दो माह में इस योजना के कार्यों को गति मिली है। राज्य सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति से कार्य कर रही है। जलदाय मंत्री ने कहा कि विगत 10 वर्षों में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक महाशक्ति बना है तथा वर्ष 2028 तक विश्व की तीसरी महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है।
चौधरी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने राजस्थान के पूर्वी जिलों को ईआरसीपी की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने ईआरसीपी के समाधान को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए। अब इस परियोजना से पूर्वी राजस्थान के किसानों एवं आमजन के जीवन में सुखद बदलाव आएगा। गांव, खेत तथा घरों तक पर्याप्त जल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
जलदाय मंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे है। पूर्व में किये गए पेपर लीक में शामिल लोगों पर कठोर कार्यवाही की जा रही है, ताकि युवाओं के सपनों से कुठाराघात करने वाले अपराधियों को सबक मिल सके।
चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं, कार्यक्रम एवं नीतियां प्रभावी रूप से लागू होकर आमजन तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र जनता सर्वोपरि होती है। जनता का एक-एक पैसा विकास कार्यों पर खर्च हो, इसकी सुनिश्चिता की जाएगी। जलदाय मंत्री ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार गरीबों के लिए घर, खाद्य सुरक्षा, वित्तीय सशक्तिकरण, कमजोर वर्गों को नौकरियां, कौशल विकास, हर घर नल से जल, सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा जैसे अहम कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की कथनी व करनी में अंतर नहीं है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने ईआरसीपी परियोजना को धरातल पर उतारने का ऐतिहासिक काम किया है। इससे पूर्वी राजस्थान के 21 जिलों को पीने का पानी एवं किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।
कार्यक्रम में मालुपरा नगर पालिका चैयरमेन सोनिया सोनी, टोडारायसिंह के पूर्व चैयरमेन संतकुमार जैन, पूर्व प्रधान खेमराज मीणा एवं जिला परिषद सदस्य रामचंद्र गुर्जर समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
सूरजपुरा से सांभर ट्रांसमिशन पाइप लाइन के तहत यह होंगे कार्य कार्यक्रम में जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजसिंह ने बताया कि इस परियोजना की कार्य अवधि 20 माह की है। कार्य 15 जून 2025 को पूर्ण होना प्रस्तावित है। इसके तहत 118.95 किलोमीटर डीआई पाइप लाइन, स्वच्छ जलाशय एवं पंप हाउस के कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि योजना से ब्लॉक टोडारायसिंह के 27, मालपुरा के 136, दूदू के 65, मौजमाबाद के 83, सांभर के 86, जोबनेर के 73 एवं किशनगढ़-रेनवाल के 69 गांवों को शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल मिलेगा। परियोजना से लाभान्वित होने वाले घरों की संख्या 1.68 लाख होगी। योजना से मालपुरा, सांभर, जोबनेर, किशनगढ़-रेनवाल एवं फुलेरा कस्बे भी लाभान्वित होंगे।