कोर कमेटी की बैठक में जिला बनाने का आंदोलन तेज करने का निर्णय
हम सबकी है जिम्मेदारी-हर घर की हो भागीदारी का नारा देकर सबका सहयोग मांगा
मालपुरा (टोंक) – कल मंगलवार को बैरवा धर्मशाला बस स्टैंड मालपुरा में कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 30 जून को सायं 3 बजे सभी व्यापार मंडलों की, सभी समाज अध्यक्ष, सभी समाज के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, पार्षदों सहित गणमान्य नागरिकों की बैठक आयोजित कर 6 जुलाई को मालपुरा में महारैली का आयोजन किया जाने का निर्णय पारित किया गया।
जिसके लिए तैयारियां जोर शोर से कमेटियां बनाकर गांव, वार्ड वाइज प्रभारी नियुक्त कर प्रारंभ कर दी जाएगी। साथ ही 01 जुलाई से क्रमिक धरना व्यास सर्किल मालपुरा पर जिला बनने तक चालू किया जाएगा। जिसमें ज्यादा से ज्यादा आमजन प्रतिदिन भाग लेकर मालपुरा को जिला बनाने की मांग मुख्यमंत्री तक प्रेषित करेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 19 नए जिलों की घोषणा में मालपुरा को जिला नही बनाने को लेकर पिछले चार माह से मालपुरावासी लगातार आंदोलनरत है।
ऐसे में सरकार द्वारा एक बार फिर नए जिले बनाने की सुगबुगाहट के बाद मालपुरा को जिला बनाने की मांग तेज हो गई है। इसी क्रम में मंगलवार को मालपुरा की बैरवा धर्मशाला में जिला बनाओं कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मालपुरा को जिला बनाओं कोर कमेटी के सदस्य जतन लाल जाट ने बैठक में सदस्यों के समक्ष एजेंडा पेश किया और मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा की गई।
जिसमें मालपुरा को जिला बनाने को लेकर सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए गए। इस दौरान जिला बनाओं कोर कमेटी के सदस्य जतनलाल जाट, एडवोकेट रवि कुमार जैन, एडवोकेट प्रेम प्रकाश सैनी, भारत यात्री शत्रुघ्न शर्मा, कैलाश बैरवा, गोपीलाल बैरवा, देवनारायण बोर्ड जिला प्रतिनिधि बच्छराज, नंदकिशोर सैनी, पूर्व चेयरमैन सुभाष गालव, भागचंद सैनी, राकेश सैनी, किसान नेता रामबाबू, पूर्व सरपंच प्रेम कवर, विमला चौधरी, भामाशाह नीरज गुप्ता, नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सर्राफ, कालूराम शर्मा, जयराम मुवाल, जीएसएस अध्यक्ष मुंशी खां, बशीर, महफूज अली, पूर्व जिला परिषद सदस्य किशनलाल फगोडिया, लावा सरपंच कमल कुमार जैन, अध्यापक भागीरथ चौधरी, एडवोकेट सत्यप्रकाश सैनी, मदनलाल अवाना, गोपाल नायक, पूर्व सरपंच गोपाल लाल चौधरी,
पूर्व नायब तहसीलदार पुरुषोत्तम शर्मा, महावीर बडग़ुर्जर, हरिओम सैनी सहित कई सदस्यों ने बैठक को संबोधित किया। बैठक में सदस्यों की सर्व सम्मति से 30 जून को दोपहर 3 बजे सभी व्यापार मंडलों, समाज अध्यक्षों, सभी समाज के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, पार्षदों की बैठक आयोजित कर आंदोलन को तेज किया जाएगा। वहीं 6 जुलाई को मालपुरा में महारैली का आयोजन किया जाने का निर्णय पारित किया गया। जिसके लिए तैयारियों तैयारियां जोर शोर से कमेटियां बनाकर गांव, वार्ड वाइज प्रभारी नियुक्त कर प्रारंभ कर दी जाएगी। साथ ही 01 जुलाई से क्रमिक धरना व्यास सर्किल मालपुरा पर जिला बनने तक चालू किया जाएगा जिसमें ज्यादा से ज्यादा आमजन प्रतिदिन भाग लेकर मालपुरा को जिला बनाने की मांग माननीय मुख्यमंत्री तक प्रेषित करेंगे। वहीं ‘मालपुरा को जिला बनाओ’ की मांग को लेकर पेंशनर समाज ने ज्ञापन सौंपा। राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा मालपुरा ने नायब तहसीलदार मालपुरा के जरिए मुख्यमंत्री व राम लुभाया कमेटी राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया। संरक्षक गोपी लाल बेरवा, अध्यक्ष महावीर प्रसाद पाराशर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरि सिंह, उपाध्यक्ष विमलेश कुमार शर्मा , मंत्री राम प्रसाद वर्मा, वित्तीय सलाहकार पदम चंद जैन, प्रचार मंत्री रामदास गोवला आदि पदाधिकारी प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन प्रस्तुत किया। हस्त लेखनी, लोको चित्र डाटाज को देख नायब तहसीलदार साहब ने मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए तत्काल ज्ञापन को प्रेषित करने का आश्वासन देते हुए प्रतिनिधिमंडल का हृदय की गहराइयों से सम्मान किया।