ऑन जॉब ट्रेनिंग पूर्ण, बालिकाओं को मंजिल परियोजना द्वारा वितरित किए निःशुल्क सेनेटरी पैड व अन्य सामग्री।
देवली –
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से व्यवसायिक विषय आईटी की कक्षा 11वीं और 12वीं में अध्ययन करने वाली 33 बालिकाओं को मंजिल परियोजना के अन्तर्गत 80 घंटे की ऑन जॉब ट्रैनिंग पूर्ण होने पर सभी बालिकाओं को बेग, सेनेटाइजर, मास्क, पैन डायरी, और सेनेटरी पेड और साथ में ओजेटी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार शास्त्री और व्यवसायिक प्रभारी राजेन्द्र कुमार मीणा व व्यावसायिक शिक्षक अंजनी कुमार माली, रामलाल और मंजिल से पूजा साहू उपस्थित रहे।