Breaking News

449 यूनिट रक्त किया दान, स्काई ओवरसीज में विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।

449 यूनिट रक्त किया दान

स्काई ओवरसीज में विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।

निवाई-

धार्मिक और औद्योगिक नगरी निवाई के निजी व्यवसायिक स्थान स्काई ओवरसीज में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सुनीता गुप्ता वेलफेयर ट्रस्ट एवं रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसमे 449 से ज़्यादा यूनिट रक्त दान किया गया।
सुनीता गुप्ता वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन रविंद्र नाथ गुप्ता ने बताया की स्वर्गीय सुनीता गुप्ता नारी उत्थान,नारी सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही थी उनके द्वारा लगभग 250 महिलाओं को निरंतर रोज़गार दिया जा रहा था,उनकी याद में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन के अध्यक्ष मनोज जैन ने स्वर्गीय सुनीता गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा आगुंतकों को स्वागत किया। शिविर में रक्तदान के अलावा अन्य जांचे भी निशुल्क की गई।स्न्तोकबा दुर्लभ जी,मोनिलेक हॉस्पिटल,ग्लोबल हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल,ब्लड बैंक टोंक, स्वास्थ कल्याण विभाग टोंक अस्पतालों की टीम द्वारा अन्य बीमारियों शुगर,बीपी, पी एफ टी, ईसीजी की निशुल्क जांच की गई।

शिविर में निवाई के जन जागरूक युवा तथा के एन मोदी यूनिवर्सिटी से 150 छात्र छात्राओं ने तथा टोंक, निवाई जयपुर आस पास के क्षेत्र से नागरिकों ने रक्तदान किया।वर्क के सैयद असगर अली ने बताया की रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता बल्कि ये मानव सेवा धर्म से ही प्राप्त किया जा सकता है।शिविर में निवाई के प्रबुद्ध नागरिकों ने उक्त कार्य की सराहना की। जिनमे मुख्यत, पवन जैन एस पी कोटा,  त्रिलोक चंद मीना,कलक्टर टोंक,उषा गुप्ता,नीना जैन, इति जैन,नेहा गुप्ता,ब्रह्म प्रकाश मूंदड़ा,कमल सर्वागी,प्रमोद जैन कन्वीनर ब्लड डोनेशन कैंप,भुवनेश गुप्ता,हेमंत गुप्ता, मुन्ना लाल नारायणिया, नज़र मोहम्मद मंसूरी,कमल भदोरिया ,अहरुद्दीन कुरेशी,इमरान खान,कैलाश तेल उद्योग,अर्हम ,सुशील नीरा जैन,सुरेशचंद सतीशचंद जैन, ,सी.पी.

अग्रवाल,डासवाणी,पूरणमल चौधरी, Axis Bank,विजय सेबोरेट्री,मुनि सेवा समिति निवाई,सैयद असगर अली वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ रिलीजन एंड नॉलेज,रामअवतार लंगडी प्रधान,मुकेश चावला ओसियन एक्जिम इत्यादि ने भाग लिया।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …