Chief Editor
पीपलु – मृतक गाय को ग्रामवासियों की मदद से निकाला गया कुँए से बाहर
चौगाई ग्राम पंचायत के मोहिनी गाँव में गाय के कुए में गिर जाने पर ग्राम वासियों द्वारा सुचित करने पर ग्राम पंचायत सरपंच दूर्गा कंवर नरेन्द्र सिंह व वार्ड पंच ने मोके पर पहुंचकर ग्राम वासियों की मदद से क्रेन की सहायता से मृतक गाय को बाहर निकाला गया।
कमलेश प्रजापति मोहिनी ने बताया कि गाय को कुएं में गिरे लगभग पांच छह दिन हो गये थे।और जिससे बदबु भी आने लग गई थी। गाय का कुएं मै गिरने का ग्राम वासियों को भी पता नही था। पास में रह रहे परिवार को बदबु आने से मामले का पता चल सका।
इस मोके पर सरपंच साहिबा दुर्गा कंवर, सरपंच प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह, कमलेश प्र्जापति,पशु चिकित्सक मुकेश चौधरी,रामरतन बैरवा,मदन कुम्हार आदि ग्राम वासी रहे मौजुद।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News