लायंस क्लब नें कुष्ट आश्रम मे मनाया स्वतंत्रता दिवस।
जयपुर-
लायंस क्लब जयपुर विद्याधरनगर के मेंबर्स नें आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रामगढ़ रोड पर स्थित एक कुष्ट आश्रम मे शानदार तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया।सर्वप्रथम संस्था द्वारा क्लब के सभी सदस्यो का सम्मान किया गया ।
फिर क्लबमेंबर्स के द्वारा वहां उपस्थित अथिति,बुजुर्ग अपाहिज व कुष्ट रोगियों का सम्मान किया।साथ ही धवजा रोहन किया गया व गांधीजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए।
क्लब अध्यक्ष पवन अग्रवाल नें बताया की हमें इस जगह के बारे मे हमारे क्लब की सरंक्षक स्नेहलता भारद्वाज नें बताया और उन्ही के मार्गदर्शन मे आज का कार्यकर्म रखा गया।
जोन चेयरपर्सन रीना पुलासरिया नें बताया की क्लब की तरफ से आज यहाँ डिस्ट्रिक्ट के अन्नदान प्रोग्राम के तहत राशन सामग्री दी गयी व दवाइया व ट्राइ साइकिल देने की घोषणा भी की गयी।