Breaking News

मालपुरा टोडारायसिंह विधायक  कन्हैयालाल चौधरी ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हरियालो राजस्थान के तहत किया शुभारंभ।

मालपुरा टोडारायसिंह विधायक  कन्हैयालाल चौधरी ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हरियालो राजस्थान के तहत डूंगरी पंचायत में 501 पौधे लगाने के अभियान का किया शुभारंभ।

मालपुरा-

सरपंच शंकर भडाणा ने बताया की प्रदेश में चल रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत डूंगरी पंचायत में 501 पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है।

जिसका शुभारंभ आज विधायक श्री कन्हैयालाल चौधरी ने किया। इस अवसर पर विधायक कन्हैया लाल चौधरी के साथ   प्रधान सकराम  चोपड़ा, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत, डिग्गी थाना प्रभारी सत्यनारायण चौधरी, जिला परिषद सदस्य  सीता देवी, पंचायत समिति सदस्य पारसी देवी, डूंगरी पंचायत के वार्ड पंच एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
विधायक  चौधरी ने ग्राम वासियों सेे  आह्वान करते हुए कहा पिछले 2 साल से हम कोरोना जैसी महामारी से लड़ते हुए आ रहे हैं और ऑक्सीजन की कमी हमें महसूस हुई।

प्रकृति से छेड़छाड़ के कारण जलवायु परिवर्तन हम सबके सामने हैं कहीं बारिश कम हो रही है और कहीं बहुत ज्यादा।
पहले हम सुनते आ रहे थे जल ही जीवन है, परंतु अब हमें जल के साथ साथ पेड़ को भी जीवन मानना ही होगा। सभी ग्रामवासी पंचायत का सहयोग कर पेड़ लगाने का पुनीत कार्य करें।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …