Chief Editor
विधायक एवं जिला कलेक्टर ने किया ग्रामीण सेवा शिविरों का निरीक्षण
टोंक। देवली- उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर एवं जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने गुरुवार को उपखंड उनियारा की ग्राम पंचायत रूपवास व ककोड़ में ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर एवं विधायक ने विभागीय स्टॉल पर जाकर एक-एक योजनाओं की कैंप में प्रगति को लेकर संबंधित कार्मिकों से जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के बीसीएमएचओ मनीष लोदी एवं मेडिकल ऑफिसर को कैंप में 30 वर्ष से अधिक आयु की प्रत्येक महिला की ओरल, ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर को लेकर स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही पुरुषों में बीपी व शुगर की जांच की जाएं। उन्होंने कहा कि किसानों को जागरुक कर फार्मर रजिस्ट्री बनाने के कार्य में प्रगति लाएं। जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी सोहन सिंह नरूका को कहा कि जिले के अनुपयोगी राजकीय भवनों का डाटा तैयार किया गया है,उपखंड में जो भी भवन किराए पर चल रहे हैं या जिनको नए भवन की आवश्यकता है। उन्हें इन भवनों में शिफ्ट किया जाए,ताकि इन भवनों की भी सार संभाल हो सके। विकास अधिकारी शंकर सिंह को ग्रामीणों की मांग पर नरेगा में लेबर बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने ग्राम रूपवास में 241 पट्टे तैयार होने के बावजूद ऑनलाइन नहीं किए जाने को गंभीरता से लिया और इन्हें शीघ्र लाभार्थियों को वितरण करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की नहरों की साफ सफाई की मांग पर स्थानीय विधायक ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही समय रहते करने के निर्देश दिए। विधायक एवं जिला कलेक्टर ने पात्र लोगों को आवासीय पट्टे, लाडो प्रोत्साहन योजना समेत अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया। इस दौरान तहसीलदार प्रवीण सैनी, जिला कलेक्टर के निजी सहायक अरविंद पाटीदार समेत ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News