
Chief Editor
गगनचुंबी ध्वज स्तंभो पर महीनों से गायब तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस से पहले उठे सवाल
मालपुरा (टोंक)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत कल 13 अगस्त को शहर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। लेकिन इसी बीच एक अहम सवाल नगर पालिका प्रशासन पर खड़ा हो रहा है-शहर के सुभाष सर्किल और वीर सावरकर सर्किल पर 31 जुलाई 2023 को लाखों रुपये की लागत से लगाए गए गगनचुंबी राष्ट्र ध्वज के स्तम्भपिछले चार-पाँच महीनों से खाली खड़े हैं।

इन स्तम्भों पर न तो राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहा है और न ही नियमित रखरखाव दिखाई दे रहा है। जबकि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस में अब महज दो दिन बाकी हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि तिरंगे के सम्मान और गौरव की बात करने वाला प्रशासन, शहर में करोड़ों की योजनाओं का प्रचार तो करता है, लेकिन राष्ट्रध्वज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने में लापरवाह दिख रहा है। नगर पालिका की ओर से फिलहाल इस मामले पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है। अब देखना यह है कि ‘हर घर तिरंगा अभियान’ और स्वतंत्रता दिवस से पहले इन गगनचुंबी स्तम्भों पर तिरंगा फिर से लहराता है या नहीं।