Chief Editor
जल और जंगल का संरक्षण, समृद्ध राजस्थान का संकल्प – केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल
नागौर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने आज विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा के पावन अवसर पर नागौर प्रवास के दौरान जड़ा तालाब का विधिवत दर्शन एवं पूजन कर प्रदेशवासियों के कल्याण, समृद्धि एवं पर्यावरण संतुलन हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
साथ ही केबिनेट मंत्री ने ‘राजस्थान में जल संरक्षण को जनआंदोलन’ बनाने के उद्देश्य से ‘वंदे गंगा’ जल संरक्षण जन-अभियान का विधिवत शुभारंभ किया तथा इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित किया। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रारंभ ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
केबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ‘वंदे गंगा’ जल संरक्षण जन-अभियान और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ जैसे जनभागीदारी आधारित अभियानों के माध्यम से हरित, समृद्ध एवं विकसित राजस्थान के निर्माण हेतु वचनबद्ध है।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News