Chief Editor
दिगम्बर जैन स्कूल के विजय जूलूस की साक्षी बनी टोडा नगरी
टोडारायसिंह। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा हाल ही में घोषित 12वीं एवं 10वीं बोर्ड 2025 परीक्षा परिणाम में दिगम्बर सन्मति सागर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 10 वीं के छात्र अभिषेक धाकड़ व अजय कुमार जाखड़ ने 98.50 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान रचा है। साथ ही 10वीं कक्षा में 19 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक 54 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक एवं 120 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए और 12 वी कक्षा में संजू गुर्जर ने 98.60 एवं प्रियंका साहू ने 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके इतिहास रचा। साथ ही 12वी बोर्ड में 14 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक 52 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक एवं 136 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर इतिहास रचा।
संस्था निदेशक राजेंद्र कुमार जैन ने बताया कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परिणाम श्रेष्ठ रहा है। इसके लिए विद्यालय द्वारा अग्रवाल धर्मशाला से डीजे और बैंड साथ रवाना होते हुए स्टेट बैंक चोराहा, विनायक मार्केट, आजाद मार्केट, कटला चोराहा, माणक चौक, ब्रह्म अखाड़ा मूर्ति मोहल्ला, पीपली चोराहा, केकड़ी रोड़ होकर विद्यालय परिसर तक हर्षोउल्लास से विजय जुलूस निकाला गया। इस दौरान कस्बे में जगह-जगह जगह पुष्प वर्षा से जुलूस का स्वागत किया गया।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News