Chief Editor
ई-मित्र सेंटर का किया औचक निरीक्षण, नोटिस देकर किया नियमानुसार संचालन हेतु निर्देशित
टोडारायसिंह (टोंक)। सोमवार को उपखण्ड अधिकारी कपिल शर्मा, तहसीलदार राहुल पारीक, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत एवं पुलिस प्रशासन द्वारा उपखण्ड कार्यालय टोडारायसिंह के सामने ई मित्र संचालक श्री मलिक के ई-मित्र सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोई अवैध सामग्री तो नहीं पाई गयी किंतु नियमानुसार ई-मित्र संचालन हेतु ई-मित्र संचालक को निर्देशित किया गया। ई-मित्र पर पूर्व में आवेदित किये गये आवेदनों एवं अन्य पत्र जो नियमानुसार कार्यालय में जमा किये जाते है।
उन्हें संबंधित कार्यालय में जमा करवाये जावे एवं अन्य व्यक्तियों के आईडी कार्ड एवं दस्तावेज नहीं रखे जावे। उपस्थित प्रोग्रामर डीओआईटी को ई-मित्र संचालक को नोटिस देकर नियमानुसार संचालन हेतु निर्देशित किया गया। रैट लिस्ट के अनुसार राशि ली जावे तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जारी ई मित्र मशीन का संचालन किया जावे। उपस्थित टीम द्वारा ई-मित्र सेंटर की गहनता से जांच की गयी। दौराने निरीक्षण पीए ऐश्वर्य शर्मा एवं सूचना सहायक विष्णु गौड उपस्थित रहे।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News