Breaking News

ग्रामीण बालिका छात्रावास में किया वाटर कूलर भेंट

ग्रामीण बालिका छात्रावास में किया वाटर कूलर भेंट

मालपुरा (टोंक)। आज सोमवार को जाट सेवा समिति द्वारा संचालित ग्रामीण बालिका छात्रावास दूदू रोड मालपुरा में रामेश्वर गोब्या (गुलाबपुरा) पचेवर द्वारा समिति को BLUE STAR का वाटर कूलर भेंट किया गया। जिसके उपलक्ष में समिति द्वारा रामेश्वर गोब्या का माल्यार्पण करके स्वागत किया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष मोतीलाल कारवाल, शिवजीराम चौधरी (मंत्री), सकराम चोपड़ा (प.स.मालपुरा), किशनलाल फगोड़िया, रामकिशन भादू (संरक्षक), गोपीराम गोदारा (कोषाध्यक्ष), आर.एल दीपक, उमराव खेजड़, रूपजी बागड़ी, भैरू लाल संवारिया, किशनलाल देशमा, खुशीराम गुलाबपुरा, दिनेश चौधरी उपमंत्री आदि उपस्थित रहें।

Check Also

जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को सहेजने का प्रयास-राजेंद्र गुर्जर

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को …