Breaking News

कृषि कनेक्शन लेने वाले किसानों के लिए राहत की खबर

कृषि कनेक्शन लेने वाले किसानों के लिए राहत की खबर

जयपुर। कृषि कनेक्शन लगवाने में किसानों को निगम स्टोर से कनैक्शन में लगने वाला सामान स्वयं की दुलाई का कार्य अपने खर्चे पर ले जाना पड़ता था। जिसकी एवज में निगम ठेकेदार मनमानी रकम लेते थे। निगम डिस्कॉम की चेयरमैन के नवीन आदेश से कृषि कनेक्शन लेने वाले किसानों के लिए राहत भरी खबर है। अब दुलाई व कार्यक्षेत्र का संपूर्ण कार्य निगम द्वारा ही करवाया जाएगा। जिसकी एवज में निगम मात्र 1500 रु की राशि किसान के आने वाले प्रथम बिल में जोड़कर भिजवाएगा। आरती डोगरा, अध्यक्ष डिस्कॉम्स जयपुर ने जारी आदेश में बताया कि वर्तमान में लंबित कृषि कनेक्शनों को जारी किये जाने के कार्य को गति प्रदान किये जाने कि दिशा में यह निर्णय लिया गया है कि उपरोक्त आदेश के प्रावधान 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगें।

Check Also

जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को सहेजने का प्रयास-राजेंद्र गुर्जर

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को …