कृषि कनेक्शन लेने वाले किसानों के लिए राहत की खबर
16th May 2025
प्रदेश, बड़ी खबर
33 Views
कृषि कनेक्शन लेने वाले किसानों के लिए राहत की खबर
जयपुर। कृषि कनेक्शन लगवाने में किसानों को निगम स्टोर से कनैक्शन में लगने वाला सामान स्वयं की दुलाई का कार्य अपने खर्चे पर ले जाना पड़ता था। जिसकी एवज में निगम ठेकेदार मनमानी रकम लेते थे। निगम डिस्कॉम की चेयरमैन के नवीन आदेश से कृषि कनेक्शन लेने वाले किसानों के लिए राहत भरी खबर है। अब दुलाई व कार्यक्षेत्र का संपूर्ण कार्य निगम द्वारा ही करवाया जाएगा। जिसकी एवज में निगम मात्र 1500 रु की राशि किसान के आने वाले प्रथम बिल में जोड़कर भिजवाएगा। आरती डोगरा, अध्यक्ष डिस्कॉम्स जयपुर ने जारी आदेश में बताया कि वर्तमान में लंबित कृषि कनेक्शनों को जारी किये जाने के कार्य को गति प्रदान किये जाने कि दिशा में यह निर्णय लिया गया है कि उपरोक्त आदेश के प्रावधान 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगें।