
Chief Editor
चोरी करते पकड़ा गया चोर, परिवार के सदस्य को किया चोर ने लहूलुहान
मालपुरा (टोंक)। मालपुरा उपखंड के टोरडी गांव में दिनदहाड़े चोरी की वारदात करते रंगे हाथों पकड़ा गया चोर। मिली जानकारी के अनुसार टोरडी गांव के वार्ड नम्बर 6 पथवारी मोहल्ला शनि देव मंदिर के पास स्थित मदन कहार के सूने मकान को चोर ने बनाया निशाना और रंगे हाथों पकड़ा गया। मकान के अंदर लगभग 02 से 2:30 बजे के बीच चोरी करते समय अचानक परिवार के सदस्य शिवराज कहार अपने मकान पर आ गया। देखा तो मकान की ताला टूटा हुआ था और गेट खुले हुए मिले। शिवराज अंदर घुसा तो चोर घर का सामान लेकर भागने की कोशिश करने लगा। शिवराज ने चोर को भागते वक्त कसकर पकड़ लिया। छुड़ाकर भागने के प्रयास में चोर ने परिवार के सदस्य शिवराज को लहूलुहान कर दिया। सूचना पर तुरंत प्रभाव से मालपुरा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और चोर को गिरफ्तार किया। चोर के हमले में घायल युवक शिवराज कहार पिता मदन कहार को मालपुरा चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां घायल युवक का इलाज जारी है। युवक के बड़े भाई सोनू कहार ने बताया कि घायल शिवराज के सिर में 11 टांके आए हैं।