Breaking News

समरावता थप्पड़कांडः एसटी आयोग ने राज्य सरकार को सौंपी रिपोर्ट

समरावता थप्पड़कांडः एसटी आयोग ने राज्य सरकार को सौंपी रिपोर्ट

मालपुरा (टोंक)। समरावता थप्पड़कांड को लेकर एसटी आयोग ने राज्य सरकार को सोंपी रिपोर्ट। टोंक के समरावता थप्पड़कांड में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) ने एरिया मजिस्ट्रेट और मालपुरा उपखंड अधिकारी पर आरोप लगाए। कमेटी ने पुलिस के एक्शन पर भी सवाल खड़े किए। रिपोर्ट में एरिया मजिस्ट्रेट और मालपुरा उपखंड अधिकारी (एसडीएम) को थप्पड़ मारने को जांच कमेटी ने अनुचित माना। आयोग ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव सुधांशु पंत, डीजीपी उत्कल रंजन साहू, जनजाति क्षेत्र विकास विभाग के सचिव आशुतोष एटी पेडणेकर को रिपोर्ट भेजी, 30 दिनों के भीतर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई।

Check Also

आस्था पर आघात : झालरा तालाब में छोड़ा गंदा पानी, पालिका की कार्यशैली पर उठे सवाल

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor आस्था पर आघात : झालरा तालाब में छोड़ा …