Breaking News

आक्रोशित लोगों ने स्टेट हाइवे पर लगाया जाम, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

नाबालिग छात्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने का मामला
आक्रोशित लोगों ने स्टेट हाइवे पर लगाया जाम, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
मालपुरा (टोंक)। उपखण्ड के लाम्बाहरिसिंह कस्बे में विगत 12 फरवरी की दोपहर हरिसागर कुंड में नाबालिग स्कूली छात्रा का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद परिजनों की ओर से लाम्बाहरिसिंह थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने व उपखण्ड कार्यालय मालपुरा पर ज्ञापन लेने में देरी होने से गुस्साए जांगिड़ समाज के सैकड़ो महिला पुरुषों ने सड़क पर उतर जयपुर भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। सीआई चेनाराम बेड़ा ने समझाइश कर जाम खुलवाया। बाद में उपखण्ड अधिकारी अमित चौधरी के आने पर समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
वही शुक्रवार को लांबाहरिसिंह में मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर करीब 700-800 ग्रामीणों ने मालपुरा-अजमेर मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने थाने का घेराव करते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए परिजनों ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मालपुरा थाना अधिकारी चेनाराम बेड़ा ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए यह कहा कि यदि शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार नहीं किए गया तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।

Check Also

तेज गर्मी में लू-तापघात के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट आमजन से सावधानी एवं बचाव की अपील

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor तेज गर्मी में लू-तापघात के लिए जिला प्रशासन …