Breaking News
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:0.0000,0.0000; brp_del_sen:0.0000,0.0000; motionR: 0; delta:null; bokeh:0; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 128.68561;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: 43;

बरोल गांव में छात्र की आत्महत्या का प्रकरण दो सरकारी शिक्षकों पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

बरोल गांव में छात्र की आत्महत्या का प्रकरण
दो सरकारी शिक्षकों पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक के पास से सुसाइड नोट हुआ बरामद

मालपुरा (टोंक)। उपखंड के ग्राम बरोल में शुक्रवार रात एक खेत में नीम के पेड़ पर कक्षा 12 के छात्र का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को सुरक्षा की दृष्टि से कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मालपुरा की मोर्चरी में रखवाया। मृतक छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें दो शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। परिजन और ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। परिजन और ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम कराने से यह कहते हुए मना कर दिया कि पहले रिपोर्ट दर्ज हो और सुसाइड नोट में जिन शिक्षकों पर मृतक छात्र ने आरोप लगाया है उनको गिरफ्तार किया जाए। आक्रोशित परिजन और ग्रामीण मालपुरा अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए। वही बरोल ग्राम में ग्रामीणों ने स्कूल के तालाबंदी कर स्कूल के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। परिजनों ने सरकारी विद्यालय में कार्यरत दो सरकारी शिक्षकों पर भी मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि शिक्षकों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने के बाद नाबालिग छात्र ने यह कदम उठाया है। पचेवर थानाधिकारी मुकेश चौधरी एवं मालपुरा सीआई चेनाराम बेडा ने ग्रामीणों और परिजनों से समझाइश की लेकिन परिजन और ग्रामीण शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए सहमत नहीं हुए।

बाद में डीवाईएसपी आशीष प्रजापत ने अस्पताल पहुंचकर समझाइश की। फिर भी परिजन और ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। उपखंड अधिकारी अमित चौधरी द्वारा परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने और नामजद आरोपियों की 7 दिवस में गिरफ्तारी किए जाने का ठोस आश्वासन देने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए सहमति बन पाई।

Check Also

जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को सहेजने का प्रयास-राजेंद्र गुर्जर

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को …