
Chief Editor
जनप्रतिनिधि आपके द्वार
पात्र व्यक्ति जानकारी के अभाव में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहे- कन्हैयालाल चौधरी
टोंक, 14 फरवरी। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति जानकारी के अभाव में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहे। यह ग्राम स्तरीय कार्मिकों की जिम्मेदारी है।
जलदाय मंत्री ने शुक्रवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र मालपुरा में जनप्रतिनिधि आपके द्वार के तहत ग्राम तिलांजू, केरवालिया, कलमंडा, डूंगरी कलां, डूंगरी खुर्द, टोरडी एवं अंबापुरा में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को 15 दिवस में इनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। चौधरी ने ग्रामीणों से कहा कि समस्याओं का समाधान विधि सम्मत रूप से किया जाएगा। इसकी आपको लिखित में सूचना दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों एवं कार्मिकों से कहा कि वे पुनः मई माह में जनसुनवाई करेंगे। उस दौरान इन समस्याओं की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से खाद्य सुरक्षा योजना एवं पीएम आवास योजना में नाम जुड़वाने की अपील की।
चौधरी ने कहा कि विगत 10 वर्षों में पीएम आवास योजना में इस विधानसभा क्षेत्र में 25 हजार घर बने है। 15 हजार घर और बनाकर इस योजना से गरीब परिवारों को आशियाना उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में 21 फरवरी तक पशुपालकों को बीमा कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मालपुरा के 26 गांवों की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए 275 करोड़ रुपए की पेयजल परियोजना के टेंडर कर दिए गए है। आने वाले एक वर्ष में 55 लीटर पेयजल पीने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत पेयजल टंकियों का निर्माण, डीआई पाइपलाइन, पेयजल वितरण एवं घर-घर नल कनेक्शन दिया जाएगा। जिससे लोगों की पेयजल समस्या दूर होगी।
चौधरी ने कहा कि मालपुरा क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कलमंडा बांध की मरम्मत के लिए 15 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए है। गांव में सड़कों का विकास इंटरलॉकिंग टाईल्स से कराया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर डूंगरीकलां सड़क मार्ग पर सहोदरा नदी पर 2 करोड़ रुपये की लागत से पुलिया निर्माण के लिए अधिशाषी अभियंता पिंटू मीणा को निर्देशित किया, ताकि स्थानीय ग्रामीणों को बरसात के दिनों में आवाजाही में परेशानी नहीं हो। साथ ही, उन्होंने कहा कि टोरडी सागर बांध की नहरों को पक्का करने का कार्य भी पूरा किया जाएगा। जनसुनवाई के दौरान जलदाय मंत्री श्री चौधरी को अलग-अलग ग्रामों से आए ग्रामीणों ने स्थानीय समस्याओं एवं विकास कार्यों के बारे में बताया। जलदाय मंत्री ने सभी विकास कार्यों को चरणबद्ध रूप से करने का भरोसा दिया।
जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया प्रेरित
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान श्री चौधरी ने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पीएम आवास, पेंशन, माँ वाउचर, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, खाद्य सुरक्षा, पालनहार, लखपति दीदी, पीएम विश्वकर्मा, आयुष्मान कार्ड, पीएम एवं सीएम किसान सम्मान निधि, पीएम मातृ वंदना योजना समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने ग्राम पंचायत के पशुचिकित्सक, पशुधन सहायक, सचिव, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, ग्राम साथिन एवं राशन डीलर समेत अन्य कार्मिकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगो को अधिक से अधिक जोड़ने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी मालपुरा अमित चौधरी, विकास अधिकारी अभिमन्यु चौधरी, पंचायत समिति प्रधान सकराम चौपड़ा समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी तथा कार्मिक मौजूद रहे।