
Chief Editor
’’जनप्रतिनिधि आपके द्वार’’
लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि, विकास कार्यों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी : कन्हैयालाल चौधरी
टोंक, 11 फरवरी। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी मंगलवार को उपखंड टोडारायसिंह के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं को सुना। ग्राम भांसू, रामसिंहपुरा, दाबड़दुंबा, बद्रीपुरा, नारेड़ा, मूंडियाकलां, गणेशपुरा, निमेड़ा, बड़ी पथराज, छोटी पथराज, भांवता, लक्ष्मीपुरा, खेडूल्या एवं बस्सी में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया। जलदाय मंत्री ने कहा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। प्राथमिकता के आधार विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा। जनसुनवाई के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका उपखंड अधिकारी टोडारायसिंह कपिल शर्मा, तहसीलदार राहुल शर्मा, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार जैन, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामचंद्र गुर्जर समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
जलदाय मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होती है। जनता से पूछ कर ही जनप्रतिनिधियों को विकास के काम कराने चाहिए। विकास कार्यों में जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसलिए मैं आज आपके बीच आया हूं। आप अपनी समस्याएं और ग्राम पंचायत में कराए जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर बताएं। आने वाले 4 साल में इन कामों को पूरा कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन के कार्यों को नियमानुसार त्वरित गति से करें। ताकि उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।
जलदाय मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के गांवों की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए ग्राम दाबड़दुंबा, मुंडियाकलां, भांसू, लक्ष्मीपुरा, भावता समेत 24 गांव को 22 करोड़ रुपए की लागत से फिल्टर प्लांट लगाकर बीसलपुर का मीठा पानी को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए लोहे की पाईप लाइन डाली जाएगी, ताकि ग्रामीणों को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण पानी मिल सके।
जलदाय मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में इन गांवों को जोड़ने के लिए एमडीआर सड़क का निर्माण कराया जाएगा, ताकि लोगों को आवागमन के लिए बेहतर कनेक्टिविटी सुलभ हो सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इन गांवों को जोड़ने के लिए आपकी मांग के अनुसार ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। जनसुनवाई के दौरान जलदाय मंत्री को अलग-अलग ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने अपनी स्थानीय समस्याओं के बारे में बताया।
गांव में साफ-सफाई रखने की समझाइश की
जलदाय मंत्री ने गांव में साफ-सफाई रखने की समझाइश की। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गांव में साफ-सफाई रखना आवश्यक है। इसके लिए ग्राम पंचायतों को घर-घर कचरा गाड़ी उपलब्ध कराई जा रही है। ग्रामीणों का भी यह दायित्व है कि अपने घर के कचरे को कचरा गाड़ी में ही डाले। उन्होंने विकास अधिकारी सतपाल कुमावत को क्षतिग्रस्त नालियों को ठीक कराने के निर्देश दिए।
सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया प्रेरित
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान श्री चौधरी ने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने पीएम आवास, पेंशन, माँ वाउचर, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, खाद्य सुरक्षा, पालनहार, लखपति दीदी, पीएम विश्वकर्मा, आयुष्मान कार्ड, पीएम एवं सीएम किसान सम्मान निधि, पीएम मातृ वंदना योजना समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ग्राम पंचायत के सचिव, पटवारी, पशुचिकित्सक, पशुधन सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, ग्राम साथिन एवं राशन डीलर समेत अन्य कार्मिकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगो को अधिक से अधिक जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से भी कहा कि पीएम आवास योजना एवं खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़ाने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें।
युवा पीढ़ी नशे से दूर रहने की दी हिदायत
जलदाय मंत्री चौधरी ने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की हिदायत देते हुए कहा कि वे देश का भविष्य है। उन्हें देश निर्माण एवं रचनात्मक कार्यों में अपनी ऊर्जा को लगाना चाहिए, ताकि देश के विकास में उनकी भागीदारी तय हो सके।
शिक्षकों को विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के निर्देश
जलदाय मंत्री चौधरी ने जनसुनवाई के दौरान विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति, नामांकन, शिक्षकों की संख्या, शैक्षणिक स्तर आदि की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालयों में नामांकन की कम संख्या पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही, शिक्षकों को निर्देश दिए कि विद्यालयांे में विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ाया जाए। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।