
Chief Editor
सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का आरोप, न्यायालय ने दिए प्रकरण दर्ज करने के आदेश
समरावता प्रकरण के बाद फिर सुर्खियों में आए एसडीएम अमित चौधरी
मालपुरा (टोंक)। समरावता प्रकरण के बाद पूरे देश की मीडिया में सुर्खियों में आए एसडीएम अमित चौधरी एक बार फिर चर्चाओं में आए हैं। आरएएस अधिकारी अमित कुमार वर्तमान में मालपुरा में एसडीएम व कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी के पद पर पदस्थापित है। उल्लेखनीय है कि पीड़ित ने दायर इस्तगासे के जरिये आरोप लगाया था कि विगत 18 अक्टूबर 2024 को मालपुरा के व्यास सर्किल पर स्थित एक सरकारी चुंगी नाके पर न्यायालय के स्थगन आदेश चस्पा होने के बाद भी एसडीएम व कार्यवाहक ईओ ने पद का दुरुपयोग करते हुए चुंगी नाके को ध्वस्त कर दिया। जिसके बाद पीड़ित राकेश पारीक द्वारा न्यायालय में इस्तगासा दायर किया गया। राकेश पारीक द्वारा दायर इस्तगासा में न्यायालय ने अमित कुमार चौधरी एवं अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने और नतीजा न्यायालय में पेश करने के आदेश दिए है। पीड़ित ने इस्तगासे के जरिये एसडीएम व अन्य पर कई गम्भीर आरोप लगाए थे।