Breaking News

प्रदेश अध्यक्ष बनने पर मोहम्मद इस्लाम नकवी का किया सम्मान

प्रदेश अध्यक्ष बनने पर मोहम्मद इस्लाम नकवी का किया सम्मान
मालपुरा (टोंक)। शहर की स्थानीय बहादुर स्टोन ट्रक स्टेंड शॉप मालपुरा पर बॉलबैडमिंटन के चेयरमेन एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद इशहाक नकवी द्वारा राजस्थान राज्य सॉफ्टबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर मोहम्मद इस्लाम एवं संयुक्त सचिव मोहम्मद इम्तियाज़ का जोरदार स्वागत सम्मान किया गया।
इस मौके पर मोहम्मद इशहाक नकवी ने अपने उद्बबोधन में कहा कि मोहम्मद इस्लाम नकवी सदैव खेलों के प्रति अग्रणी रहे हैं। इन्होंने अपनी मेहनत और लगन से हमेशा ही खेलो को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उसका ही परिणाम है कि आज यह प्रदेश में उच्च पद पहुंचे है। प्रधानाचार्य राउमावि देशमा ने बताया कि नक़वी पु०अ० होने के बावजूद खेलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आए हैं और कई खिलाड़ियों को अच्छे खेल कौशल के आधार पर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करवाया है।
इस मौके पर बॉलबैडमिंटन के सचिव मोहम्मद यूसुफ पटेल, कबड्डी के संयुक्त सचिव अब्दुल रब नकवी (गुड्डू), मोहम्मद मुंशी बेहलीम, धन्ना लाल कुमावत, राष्ट्रीय खिलाड़ी गणपत सैनी, डिम्पल, मोनिका, अली अनवर (गोल्डमेडलिस्ट), प्रदीप (शा०शि०), विजेन्द्र (शा०शि०), मुजाहिद अली, अनवार अली शहजाद अली, मोहम्मद आमिर, केदार चौधरी, समाजसेवी मुकेश सेठी, मुकेश सैनी, एवं कई खेल प्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद मुंशी बेहलीम ने किया।

Check Also

राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय और सर्वसमावेशी विकास पर हैं केंद्रित : केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय …