
Chief Editor
जिला स्तरीय जनसुनवाई
अधिकारी जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें-डॉ. सौम्या झा
टोंक, 16 जनवरी। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी अधिकारी एवं कार्मिक परिवादियों की समस्याओं का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। जिला कलेक्टर ने माह के तीसरे गुरुवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में विभिन्न उपखंडों एवं ग्राम पंचायतों से आए परिवादियों की समस्याआंे को सुना। साथ ही, जिला अधिकारियांे एवं वीसी से जुड़े ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को समस्याआंे का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
टोंक शहर के अशोक कुमार, बनवारी सैन एवं उपखंड मालपुरा के ग्राम लावा निवासी किशोर बावरी ने पट्टे दिलवाने को लेकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इसी तरह टोंक शहर के पुरानी टोंक निवासी रामअवतार गुर्जर ने सीवरेज लाइन का चैंबर सही करने, छावनी के प्रेमचंद रैगर ने विकलांग प्रमाण पत्र बनाने, पुरानी टोंक की धापु ने पेंशन दिलवाने, चिड़ियों बाड़ी के कमलेश सैनी ने रोड़ लाईट लगाने, काफला बाजार के मोहम्मद उमर ने चैक बाउंस होने, रईस मिया ने पट्टा फाईल दिलवाने, हाउसिंग बोर्ड के अशोक बैरवा ने पट्टा बनवाने, रतनी देवी ने आर्थिक सहायता दिलाने, गुलजार बाग इंद्रा कॉलोनी के समस्त निवासियों ने पेयजल लाइन एवं लोड़ लाईट को सही कराने को लेकर गुहार लगाई।
इसी प्रकार रजबन निवासी शमीम बानो ने पेंशन नहीं आने, ताज कॉलोनी की कलावती ने खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने, संघपुरा के अशोक बैरवा ने पट्टे पर रोक लगाने, बहीर के समस्त निवासियों ने सफाई कराने, छावनी निवासी विमला ने विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने, नगर परिषद कॉलोनी के पानमल पहाड़िया ने रोड़ लाईट लगाने, मेहंदी बाग के रामचरण साहू ने रोड़ बनवाने एवं वार्ड नंबर 25 के वासियों ने पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए कहा। तहसील पीपलू के ग्राम डोडवाड़ी के सोहन लाल प्रजापत ने मनरेगा में मजदूरी दिलाने, श्योराम जाट ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम निमेड़ा के तुलसीराम गुर्जर ने पेयजल आपूर्ति करने, सिसोला के राधा किशन कुम्हार ने अतिक्रमण हटाने, पासरोटिरया के शंकरलाल सैनी ने विद्युत खंबे लगाने, तहसील उनियारा के रूपवास निवासी रामफुल मीना ने पालनहार योजना में लाभान्वित करने, गोकुल चंद गुर्जर ने जीपीएफ का भुगतान करने, तहसील देवली के प्रेमचंद गुर्जर ने मनरेगा की जांच कराने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।
जनसुनवाई में तहसील निवाई के ग्राम जामडोली के बजरंग लाल ने अतिक्रमण हटाने, तहसील दूनी के ग्राम खरोई के मोहनलाल मीणा नाले का निर्माण नहीं होने, तहसील टोंक के ग्राम पराणा के समस्त ग्रामवासियों ने पानी की उचित निकासी कराने के लिए जिला कलेक्टर से गुहार लगाई। जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में आये सभी प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को परिवादियों की परेशानी का स्थायी समाधान करने के लिए निर्देशित किया।
जनसुनवाई में सीईओ परशुराम धानका, एडीएम रामरतन सौकरिया, सहायक निदेशक लोक सेवाएँ जावेद अली, उपखंड अधिकारी हुक्मीचंद रोहलानिया, पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार, सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार यादव, सीडीओ सुशीला करनानी जिला कोषाधिकारी हरीश लालावत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।