
Chief Editor
मालपुरा डिजिटल पोर्टल एसोसिएशन ने विज्ञापनों की दरों पर लिया अहम फैसला
मालपुरा (टोंक)। मालपुरा डिजिटल पोर्टल एसोसिएशन ने विज्ञापनों की दरों पर लिया अहम फैसला। मालपुरा डिजिटल पोर्टल एसोसिएशन ने हाल ही में आयोजित बैठक में विज्ञापनों की न्यूनतम दरें तय करने का निर्णय लिया है। यह कदम संगठन की गरिमा और पोर्टल संचालकों की मेहनत का सही मूल्य सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। एसोसिएशन ने स्पष्ट किया है कि सभी संचालकों को इन निर्धारित दरों का सख्ती से पालन करना होगा। जो कोई भी इन दरों से कम में विज्ञापन लेगा, उस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय संगठन को एकजुट करने और बाजार में एक मानक स्थापित करने की दिशा में अहम साबित होगा। एसोसिएशन ने कहा है कि यह कदम विज्ञापनदाताओं तक यह संदेश पहुंचाएगा कि संगठन अपने मानकों और पेशेवर प्रतिबद्धता के साथ समझौता नहीं करता। सभी पोर्टल संचालकों से इस नीति का पालन करने की अपील की गई है।