
Chief Editor
स्काउट गाइड अमृत महोत्सव जम्बूरेट आयोजन में राधा चौधरी ने की शिरकत
मालपुरा (टोंक)। जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी की धर्मपत्नी और BLISS कॉलेज की निदेशक राधा चौधरी ने आज मालपुरा में आयोजित राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय “स्काउट गाइड अमृत महोत्सव जम्बूरेट रैली” में भाग लिया। इस कार्यक्रम में उन्होंने स्काउट-गाइड्स के प्रयासों की सराहना की और उनके सामाजिक कार्यों को प्रेरणादायक बताया। रैली में विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों के माध्यम से स्काउट-गाइड्स ने अपने कौशल और समर्पण का प्रदर्शन किया।