
Chief Editor
पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज ने पाई पंगत प्रसादी
मालपुरा (टोंक)। शहर में आजकल पौषबड़ा महोत्सव की धूम सी मची हुई है। जगह जगह मंदिरों में पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन कर भगवान को भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया जा रहा हैं।
पूरे शहर में चारों ओर धार्मिक माहौल बना हुआ है। रविवार को पारीक समाज मालपुरा द्वारा पुरानी तहसील स्थित गोपाल जी महाराज के मंदिर में पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन कर प्रसादी का वितरण किया गया। वहीं शाम को सभी पारीक समाजबंधुओ की पंगत प्रसादी आयोजित की गई। यह जानकारी सूचना प्रसारण सचिव चन्द्रशेखर पारीक ने दी।
