
Chief Editor
कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने जम्बूरेट रैली का किया उद्घाटन
जीवन की बड़ी चुनौतियों के लिए तैयार करने का मंच है स्काउट : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी
मालपुरा (टोंक)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड टोंक के तत्वावधान में मालपुरा के हायर सेकेंडरी खेल मैदान पर आयोजित हो रहे जिला स्तरीय स्काउट गाइड अमृत महोत्सव जम्बूरेट प्रतियोगिता रैली के उद्घाटन समारोह में शुक्रवार को मुख्य अतिथि के रूप में शीर्ष करने पहुंचे राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने रैली का ध्वजारोहण के साथ उद्घाटन किया।
मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड्स के ये आयोजन केवल प्रतियोगिताएं नहीं हैं, बल्कि यह बच्चों को जीवन की बड़ी चुनौतियों के लिए तैयार करने का मंच है।
यहाँ सीखी गई बातें उन्हें सुयोग्य नागरिक बनने में मदद करेंगी। यह आयोजन मालपुरा के लिए न केवल गौरव का विषय है, बल्कि युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का एक बेहतरीन माध्यम भी है।
इस तरह के आयोजन देश के भविष्य निर्माताओं को उनके सपनों को उड़ान देने और समाज में सकारात्मक योगदान करने के लिए प्रेरित करते हैं। केबिनेट मंत्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट एक सेवा कार्य है आपको इसे अपने जीवन में उतारकर देश को आगे बढ़ने का कार्य करना चाहिए तथा सभी विद्यालयों में स्काउट कार्य गंभीरता के साथ किया जाना चाहिए।कार्यक्रम में चूरू विधायक हरलाल सारण भी उपस्थित रहे।


