
Chief Editor
चिकित्सालय प्रभारी पशुपालकों को रोगों के बारे में जानकारी देकर अपनी सार्थक भूमिका निभाएं-डॉ. छोटूलाल बैरवा
14 से 31 जनवरी तक मनाया जाएगा पशु कल्याण पखवाड़ा
टोंक, 9 जनवरी। जिले में पशुपालन विभाग द्वारा 14 से 31 जनवरी तक पशु कल्याण पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। संयुक्त निदेशक डॉ. छोटूलाल बैरवा ने बताया कि पखवाड़े में विभाग द्वारा जीव जंतुओं के प्रति प्रेम, करूणा व दया भाव जागृत करने की दृष्टि से पशु चिकित्सा संस्थाओं द्वारा बांझ निवारण एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाकर पशुओं को संक्रामक रोगो से बचाव के लिए टीकाकरण, कृमिनाशक औषधि पिलाना आदि कार्य किये जाएंगे। साथ ही, गणतंत्र दिवस, सर्वाेदय दिवस एवं शहीद दिवस के अवसर पर पशु-पक्षियों का वध तथा मांस आदि की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। संयुक्त निदेशक डॉ. बैरवा ने विभाग के समस्त पशु चिकित्सालय प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वह पखवाड़े के तहत अपनी संस्थाओं में संगोष्ठी का आयोजन करें साथ ही, गौशालाओं में पशुओं का टीकाकरण, पशुपालकों के पशुआंे को संक्रामक रोगों के बचाव के लिए कृमिनाशक औषधि एवं आक्सीटोसीन का टीका लगाएं। खेलियों की सफाई कर उन्हंे जल से भरना, पशु पखवाड़े पर वाद-विवाद, चित्रकलां एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही, पशुओं से मनुष्य में होने वाले रोगों के बारे में पशु पखवाड़े के माध्यम से पशुपालकों को इसकी जानकारी देकर अपनी सार्थक भूमिका निभाएं।