अवैध बूस्टर और पानी चोरी पर जलदाय विभाग की कार्रवाई
मालपुरा (टोंक)। अवैध बूस्टर और पानी की चोरी करने वालों के खिलाफ बुधवार को जलदाय विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए कई अवैध बूस्टर जप्त किए। विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जल संसाधनों का दुरुपयोग करने वालों पर विभाग की ओर से सख्त कदम उठाए जाएंगे। पानी की चोरी और अवैध कनेक्शनों पर निगरानी बढ़ाकर दोषियों पर जुर्माना लगाया जाएगा। जेईएन हंसा चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि डिग्गी में अवैध बूस्टरों से जल का दोहन करने वालों के खिलाड़ी कार्रवाई करते हुए 12 बूस्टर जप्त किए गए है। जेईएन चौधरी ने बताया कि विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।