नव निर्माण मंदिर की नींव खुदाई में मिली दो मूर्तियां
टोडारायसिंह (टोंक)। रिपोर्ट उमाशंकर शर्मा टोडारायसिंह।
उपखण्ड के गांव भासू में नव निर्माण सीताराम जी मंदिर की खुदाई के दौरान नींव में दो मूर्तियां निकलने के बाद दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ी। दोनों मूर्तियों का पंचामृत अभिषेक कर बालाजी मंदिर में रखवाया गया है। गांव भासू में सैकड़ों साल पुराना सीताराम जी मंदिर को ध्वस्त कर पुनर्निमाण करवा जा रहा है। मंदिर निर्माण कार्य में बुधवार को श्रमिकों द्वारा नींव खुदाई कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान दोपहर में नींव में दो मूर्तियां निकलीं। श्रमिकों ने बिना पहचाने मलवा में रख दिया। इस दौरान गांव के पं. चेतन कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और मलवा पर रखी पत्थर जो मूर्तियां लग रही थी, उनको हाथ में लेकर देखा तो मूर्तियां पहचानने में आई। पहले लगा जैन धर्म के किसी तीर्थंकर की है। एक सवा फिट की दोनों मूर्तियों को पास चारभुजानाथ मंदिर में रखवाया गया। थोड़ी देर में मूर्तियां निकलने की बात आग की तरह फैल गई। टोडारायसिंह से नन्दू जैन कालेडा ने पहचानते हुए कहा कि मूर्ति भगवान नेमीनाथ की है और दूसरी मूर्ति की पहचान शुरू में चारभुजानाथ की होने के बाद कस्बा से जैन समाज के लोगों के पहुंचने पर बताया कि भगवान नेमीनाथ के साथ माता जी भी होती है। मूर्तियां के निकलने की बात वायरल होने के बाद जैन समाज अध्यक्ष संतकुमार जैन, सुरेश छाबड़ा, मनीष कासलीवाल, भागचंद जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते रहे। दोनों मूर्तियों का मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत अभिषेक किया गया तत्पश्चात पास ही स्थित बालाजी मंदिर में रखा गया। शाम तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए भासू पहुंच रहे हैं।