
Chief Editor
जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने की जनसुनवाई, आमजन की समस्या का किया समाधान
पचेवर कस्बे को तहसील बनाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
मालपुरा (टोंक)। कैबिनेट मंत्री, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग, राजस्थान सरकार कन्हैया लाल चौधरी ने रविवार को अविकानगर स्थित गेस्ट हाउस में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने आमजन की समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान भी किया। जनसुनवाई के दौरान पचेवर पंचायत समिति सदस्य संतोष कंवर कैलाश दरोगा ने पीएचडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी को पचेवर कस्बे को तहसील बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि पचेवर पंचायत क्षेत्र की सबसे बड़ी पंचायत है व तहसील बनने के लिए सारे मापदंड पूरे करती है। पीएचडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही उचित कार्यवाही की जाएगी। वहीं जनसुनवाई में ग्राम पंचायत बृजलाल नगरवासियों की ओर से जलदाय मंत्री को ज्ञापन सौंपकर अधूरी नाली निर्माण को पूरा करवाने का निवेदन किया गया। ज्ञापन में बताया गया कि बृजलाल नगर ग्राम पंचायत के रामनगर केशव नगर जयपुर रोड मालपुरा के वार्ड नं 10 -11 में आज से करीब 1 वर्ष पूर्व सड़क निर्माण कार्य (इन्टर लोकिंग टायल) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहत किया गया था।
जिसमें सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण करना प्रस्तावित था। लेकिन विभाग ने नाली निर्माण कार्य नहीं किया और इस कार्य को सम्पूर्ण बताकर (कार्य का नाम वार्ड नं 10 -11 में राधेश्याम माली के मकान से खेमराज के मकान की ओर इन्टर लोकिंग टाईल्स सड़क मय नाली निर्माण कार्य बृजलालनगर) बोर्ड पर लिखकर कार्य को बन्द कर दिया। वर्तमान में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा उक्त निर्मित रोड से करीब 150 फीट आगे से नाली निर्माण शुरू किया गया है। लेकिन वार्ड नं 10 -11 में पूर्व में हुआ सड़क निर्माण कार्य के साथ नाली निर्माण का कार्य अपूर्ण है। जिससे कॉलोनी में पानी भरा रहता है। बीमारियां फैलना व आमजन के आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे नाली निर्माण को ग्राम पंचायत की सड़क की नाली से जोड़ने की मांग की गई। जलदाय मंत्री ने कॉलोनीवासियों की समस्या को देखते हुए समाधान करवाने का पूरा आश्वासन दिया।

